Maharashtra CM Uddhav Resignation : महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार देर शाम सीएम आवास खाली कर दिया है. इसके बाद उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई है. वो सीएम आवास 'वर्षा' से मातोश्री पहुंच गए हैं.
वहीं देर शाम शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे CM हैं और वही CM बने भी रहेंगे. जरूरत पड़ी तो विधानसभा में बहुमत साबित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें| Uddhav Thackeray इस्तीफा देने को तैयार, एकनाथ शिंदे को दिया ये चैलेंज
उद्धव बोले- इस्तीफा देने को तैयार
बता दें कि इससे पहले खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा था कि वो इस्तीफा देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि अगर शिवसेना के बागी विधायकों में से कोई भी उनके सामने आकर इस्तीफा देने को कहेगा तो वो अपना पद छोड़ देंगे. हालांकि उन्होंने शर्त रखी थी कि उनकी जगह पर कोई और शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पार्टी के अस्तित्व के लिए अप्राकृतिक गठबंधन से बाहर निकलना जरूरी है. शिंदे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार में सहयोगी दलों को फायदा पहुंचाया गया है.