Uddhav Thackeray and Eknath Shinde: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के समर्थकों के बीच एक बार फिर झड़प की खबर है. ताजा मामला मुंबई (Mumbai) के प्रभादेवी इलाके का है. जहां दोनों गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस झड़प में फायरिंग (firing in clash) की बात भी सामने आ रही है. ठाकरे गुट की तरफ से आरोप लगाया गया है कि शिंदे गुट के विधायक सदासर्वांकर (MLA Sada Sarvankar) ने दो रांउड फायरिंग की. कुछ इसी तरह के आरोप दूसरे पक्ष ने भी लगाए हैं.
Bharat Jodo Yatra: क्यों सुर्खियों में है कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'? BJP ने क्या लगाए आरोप?
25 लोगों के खिलाफ मुकदमा
खबरों के मुताबिक दोनों गुट में विवाद की शुरुआत एक वॉट्सऐप ग्रुप से हुई. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने वॉट्सऐप ग्रुप पर ठाकरे गुट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ठाकरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.