Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "...आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा...संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं.
उद्धव ठाकरे का कहना है कि बीजेपी लगातार राम मंदिर उद्घाटन को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है और यहां बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. उद्धव ठाकरने ने जलगांव में रैली के दौरान ये दावा किया.
इस पर मंदिर के आचार्य सत्येन्द्र दास ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होने दावा किया है कि कोई पत्ता भी नहीं हिला सकता है यहां, उद्धव ठाकरे लोगों को डराने का काम कर रहे हैं.
Ram Temple Ayodhya: 400 किलो वजन और 10 फीट ऊंचा , अलीगढ़ के इस शख्स ने बनाया राम मंदिर का ताला