महाराष्ट्र (Maharashtra) में तख्ता पलट के बाद सीएम शिंदे (CM Shinde) और उद्धव ठाकरे (Eknath Shinde) गुट में शिवसेना को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच अब दशहरा के मौके पर शिंदे गुट की ओर से नया दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ठाकरे गुट के 2 सांसद और 5 विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे. खास बात यह है कि दशहरा के मौके पर शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे गुट और एक नाथ शिंदे गुट अपने-अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.
शिंदे गुट में शामिल होंगे उद्धव गुट के 2 MP और 5 MLA
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक शिवसेना के जो दो सांसद टूटकर शिंदे गुट में शामिल होने जा रहे हैं, उनमें एक के मुंबई और एक के मराठवाड़ा क्षेत्र से होने का दावा किया जा रहा है. इस बात की जानकारी भी खुद शिंदे गुट के एक नेता ने मीडिया को दी है. बता दें कि फिलहाल शिवसेना के शिंदे गुट के साथ 40 विधायक और 12 लोकसभा सांसद हैं. जबकि ठाकरे गुट के साथ 15 विधायक और 6 लोकसभा सदस्य बचे हुए हैं.