महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे समर्थक विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
इस संबंध में मंगलवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने टॉप कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और स्पीकर राहुल नार्वेकर की मुलाकात पर विरोध जताया.
ABP की रिपोर्ट के मुताबिक , इस हलफनामे में आपत्ति जताते हुए कहा गया कि विधायकों की अयोग्यता पर फैसला देने से पहले स्पीकर का मुख्यमंत्री शिंदे से मिलना गलत है. बता दें कि बीते रविवार को स्पीकर राहुल नार्वेकर और सीएम शिंदे ने मुलाकात की थी.