Uddhav Thackeray Resigned: महाराष्ट्र के सीएम पद से जैसे ही उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे का ऐलान किया. वैसे ही शिंदे और बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
BJP ने बांटी मिठाई
सबसे पहले राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर देवेंद्र फडणवीस ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई. उनके साथ राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) और पार्टी के अन्य नेता मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे हैं.
वहीं एकनाथ शिंदे गुट में भी खुशी का माहौल है क्योंकि आखिरकार शिंदे गुट अपने मकसद में कामयाब हो ही गया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद उद्धव ने फेसबुक पर लाइव आकर सीएम पद से इस्तीफा दिया.