महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जिन लोगों ने शिवसेना को खत्म करने की कोशिश की, उसके साथ कभी नहीं जाऊंगा.'
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी. हम इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उद्धव एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने कहा है जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे: Sanjay Raut