महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने मुंबई में एक जनसभा (Mumbai BKC Rally को संबोधित करते हुए BJP और राज ठाकरे (Raj Thakrey) पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर करारा कटाक्ष किया और राज ठाकरे को मुन्ना भाई (Munna Bhai) कहा. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि BJP के साथ हमने गठबंधन करके 25 साल बर्बाद कर दिए. ठाकरे ने औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदले जाने को लेकर पर भी सवाल उठाए.
BJP पर ओछी राजनीति का आरोप
ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर 'ओछी' राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कुछ दल 'फर्जी हिंदुत्व' के जरिये लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो कह रहे हैं कि यह बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना (Balasaheb Thackeray's Shiv Sena) नहीं है, क्या यह खुद अब अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) वाली बीजेपी हैं? BJP वैसी नहीं है जैसी अटल बिहारी वाजपेयी के समय थी. वे अब क्या पढ़ाते हैं? ट्रोल करना और झूठ बोलना.
'हमारा हिन्दुत्व गदाधारी'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिन्दुत्व गदाधारी है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तहसील कार्यालय में आतंकियों ने राहुल भट (Rahul Bhat) की हत्या की, उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि अब आप क्या करेंगे? क्या आप वहां पढ़ेंगे हनुमान चालीसा?