Uddhav Thackeray Resign: महाराष्ट्र में पक रही 'सियासी खिचड़ी' से एक और खबर निकली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रदेश की सियासत में भूचाल आने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने दो बार इस्तीफा देने का मन बनाया. लेकिन एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने उन्हें रोक लिया. दावा ये भी किया जा रहा है कि हाल ही में जब उद्धव ने सोशल मीडिया पर आकर संबोधन दिया था वो उसी समय इस्तीफा देना चाहते थे. लेकिन वे तब भी शरद पवार के समझाने पर रुक गए.
ये भी पढ़ें| Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन, राहुल-पवार समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
वहीं शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर (Deepak kesarkar) ने कहा कि हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं. महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है, उन्हें हार मान लेनी चाहिए और उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बागी डरपोक हैं: आदित्य ठाकरे
उधर, महाराष्ट्र के मंत्री और सीएम उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जो भाग गए वो बागी नहीं, डरपोक हैं. आदित्य ठाकरे ने शिंदे खेमे को "विश्वासघाती” कहा. उन्होंने कहा कि जो विश्वासघात करते हैं ... वे कभी नहीं जीतते. हमें विश्वास है और हमें बहुत प्यार मिल रहा है. आदित्य बोले, ”प्राण जाए,पर वचन न जाये... जो लोग दगाबाजी करते हैं, जो भागकर जाते हैं, वह कभी जीतते नहीं है.”