शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) (shivsena udhav group) के नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (cm shide) के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना घोषित करने और उसे ‘तीर धनुष’ चुनाव चिह्न आवंटित करने को लेकर निर्वाचन आयोग (election commission) पर सोमवार को निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि उन्हें अब शीर्ष चुनाव निकाय पर भरोसा नहीं है, और इसे ‘‘चुनाव चूना लगाओ आयोग’’ कहा जाना चाहिए.
Women's T20 WC: ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी बनीं Richa Ghosh
मराठी भाषा दिवस के अवसर पर पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग फर्जी है। इसे ‘चुनाव चूना लगाओ आयोग’ कहा जाना चाहिए. हमें इस पर विश्वास नहीं रहा।’’ठाकरे ने शिंदे और उनके समर्थकों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ‘‘रेंगने वाली लताएं’’ हैं और खुद को मुख्य पेड़ समझने लगे हैं. ठाकरे ने किसी का नाम लिए बगैर शिंदे गुट पर कटाक्ष किया कि जिनके कोई मूल्य नहीं होते, वे चोरी करते हैं.