Udhayanidhi Sanatana Remarks: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं. उनका कहना है कि सनातन धर्म में जातिवाद की निंदा करते हुए कही
'सनातन धर्म' पर विवादित टिप्पणी को लेकर भारी विरोध का सामना कर रहे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि वह बार-बार वही शब्द कहते रहेंगे. उदयनिधि के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में सिर्फ हिंदुओं को नहीं बल्कि सभी धर्मों को शामिल किया है. द्रमुक नेता ने यह भी कहा कि वह सिर्फ जातिगत मतभेदों की निंदा कर रहे थे.
आपको बता दें कि उदयनिधि ने शनिवार को 'सनातन धर्म' की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से करते हुए इसे खत्म करने का आह्वान किया था
बीजेपी ने उनकी टिप्पणियों को लेकर उदयनिधि स्टालिन और INDIA गठबंधन पर तीखा हमला किया है और आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि हिंदू धर्म का पूर्ण उन्मूलन विपक्षी गठबंधन का प्राथमिक एजेंडा है.
बीजेपी ने द्रमुक नेता की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है.
Amit shah: 'वोट बैंक की राजनीति के लिए किया सनातन धर्म का अपमान'! उदयनिधि के बयान पर अमित शाह का वार