DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित ना किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. मदुरै में एक कार्यक्रम में स्टालिन ने कहा कि, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में इसलिए आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि वो विधवा हैं और आदिवासी समुदाय से आती हैं".
उदयनिधि ने तंज कसते हुए पूछा, "क्या इसी को हम सनातन धर्म कहते हैं?" उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि, "हम इसी मानसिकता के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे". उदयनिधि स्टालिन बोले कि, "उद्घाटन के लिए बीजेपी ने तमिलनाडु से अधिनमों को बुलाया लेकिन ना तो संसद भवन के उद्घाटन समारोह में और ना ही विशेष सत्र के आयोजन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बुलाया गया".
स्टालिन बोले कि, "जब महिला आरक्षण बिल संसद में पेश किया गया तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को बुलाया गया लेकिन राष्ट्रपति को उनकी व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते नहीं बुलाया गया".
Noida Traffic News: नोएडा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ऑफिस निकलने से पहले देख लें ये रूट्स