Udhayanidhi Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने का केंद्र सरकार का फैसला 'सनातन धर्म' के तहत जातिगत भेदभाव का सटीक उदाहरण है.
उन्होने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं. उन्होने इस मुद्दे पर माफी मांगने से इनकार किया है.
उदयनिधि ने 2 सितंबर को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि 'सनातन धर्म' को खत्म किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा सिद्धांत है जो लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटता है.
उन्होंने इसके उन्मूलन का आह्वान करते हुए 'सनातन धर्म' की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी
Manipur Violence: अवैध हथियारों की बरामदगी पर राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने पूछे सवाल