राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के 'नमक' वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) के ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने जहां उदित राज के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. वहीं कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. इन सबके बीच NCW ने भी उदित राज को नोटिस जारी कर माफी मांगने को कहा है.दरअसल उदित राज (Udit Raj) ने गुजरात राष्ट्रपति के 'नमक' वाले बयान पर एक ट्वीट (tweet')किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले. चमचागिरी की भी हद है. कहती हैं 70% लोग गुजरात (gujrat)का नमक खाते हैं. खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा'.
ये भी देखे : सामने आया अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम, PoK को बताया आजाद जम्मू-कश्मीर
बीजेपी के निशाने पर आए उदित राज
उदित राज के इस बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. उदित राज को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (sambit patra)ने कहा कि, उदित के शब्द बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का बयान सामने आया हो. उधर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी उदित राज को नोटिस जारी कर अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है.
ये भी पढ़े :CM एकनाथ बोले हमने गद्दारी नहीं गदर किया, उद्धव का जवाब- कटप्पा को माफ नहीं करेंगे
मामले के तूल पकड़ते ही बदल गए सुर
हालांकि मामले के तूल पकड़ते ही उदित राज (Udit Raj) के सुर भी बदल गए. उदित राज ने अपने एक ट्वीट में लिखा- ये बयान पूरी तरह निजी है, कांग्रेस पार्टी का नहीं. मुर्मू जी को उम्मीदवार बनाया और आदिवासी के नाम पर वोट मांगा. राष्ट्रपति बनने से क्या आदिवासी नहीं रहीं? देश की राष्ट्रपती हैं, तो आदिवासी की प्रतिनिधि भी.