Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल (Umesh Pal) और उसके गनर की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले (Murder Case) में यूपी पुलिस एक्शन मोड में है. एसटीएफ (STF) ने माफिया अतीक के करीबी और रेस्टोरेंट संचालक नफीस को हिरासत में लिया है. STF ने ये कार्रवाई सोमवार देर रात करैली इलाके में की है. बताया जा रहा है कि हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार अतीक के घर के परिसर से बरामद की गई है, जिसका मालिक नफीस अली है. जिसे अभी हाल ही में नफीस के भाई की पत्नी रुखसाना के नाम पर ट्रांसफर किया गया था.
ये भी पढ़ें: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, जानें क्या है खुदकुशी की वजह?
बताया जा रहा है कि नफीस, माफिया अतीक अहमद गिरोह का मुख्य फाइनेंसर है. जो बदमाशों को पैसे मुहैया कराता था, फिलहाल एसटीएफ की टीमें नफीस से पूछताछ कर रही है. वहीं यूपी पुलिस की रडार पर अतीक अहमद के बेटे असद समेत छह हमलावर हैं. जिनकी कई जिलों में तलाश की जा रही है.
बता दें कि उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज (Arbaaz) को सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया. मुठभेड़ शहर के नेहरू पार्क के पास हुई. अरबाज ने उमेश पाल के हत्यारों को अपनी गाड़ी से भगाया था.