Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि "पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को अभी भारत रत्न से सम्मानित किया तो इस पर नीतीश कुमार ने पीएम को धन्यवाद दिया. लेकिन उन्होंने परिवारवाद पर प्रहार किया. पीएम मोदी तो शुरू से परिवारवाद पर बोल रहे हैं. नीतीश कुमार तो परिवारवादियों के साथ हैं चाहे लालू यादव के साथ सरकार हो, चाहे राहुल गांधी के साथ सरकार हो.
गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां तक उनका (नीतीश कुमार) बीजेपी में आने का सवाल है तो मुझे तो दूर-दूर तक ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि नीतीश बाबू कुर्सी छोड़ नहीं सकते और लालू यादव अपने बेटे को नहीं छोड़ सकते. ये दोनों कुर्सी से जुड़े हुए हैं."
गिरिराज सिंह ने कहा कि ''लालू यादव को डराने के लिए बीजेपी की तरफ इशारा करके नीतीश कुमार कहते हैं कि मैं मायके चला जाऊंगा, लेकिन मायके के दरवाजे नीतीश के लिए बंद हैं.''
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यहां (बिहार) 6-5 का खेल चल रहा है, दोनों हार्ड बार्गेनर है. जैसे ही नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर परिवारवाद पर हमला किया तो रोहिणी आचार्य ने इस संबंध में ट्वीट किया, फिर जब नीतीश कुमार टाइट हुए तो जल्द ही ट्वीट हटा दिया गया. नीतीश कुमार लालू यादव को बीजेपी की ओर इशारा करके डराते रहते हैं. लेकिन वह कभी नहीं कहते कि (बीजेपी का) दरवाजा उनके लिए बंद हैं."