'सरकार समय पर फैसले नहीं ले रही' ये कहना है खुद सरकार में मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का. दरअसल, एसोसिएशन ऑफ कंसल्टिंग सिविल इंजीनियर मुंबई की ओर से आयोजित कार्यक्रम NATCON 2022 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''तकनीकी या संसाधनों से ज्यादा महत्वपूर्ण समय है. निर्माण में सबसे अहम चीज समय है. समय ही सबसे बड़ी पूंजी है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि सरकार समय पर फैसले नहीं ले रही है.''
बता दें पिछले दिनों भी नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आज की राजनीति सत्तानीति हो गई है. इसका लोक कल्याण से कोई लेनादेना नहीं रह गया. कई बार तो लगता है कि राजनीति से संन्यास ही ले लिया जाए.
बता दें कि पिछले हफ्ते ही BJP ने अपने संसदीय बोर्ड का गठन किया था जिससे नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया था. अब गडकरी के बयानों को संसदीय बोर्ड से जोड़कर देखा जा रहा है.
हालांकि बीजेपी के नेताओं का कहना है कि गडकरी के ये शब्द मौजूदा केंद्र सरकार के लिए नहीं बल्कि सामान्य तौर पर सरकारों के लिए कहे गए हैं.
ये भी पढ़ें| Prophet Muhammad: MLA T Raja Singh पर गिरी गाज, BJP ने पार्टी से किया निलंबित, कारण बताओ नोटिस भी जारी