मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन 'बोली' पर बोले केंद्रीय मंत्री- एक्शन होगा

Updated : Jan 02, 2022 19:46
|
Editorji News Desk

सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन 'बोली' वाले मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि GitHub ने एक जनवरी को उन्हें बताया था कि एक यूजर को ब्लॉक किया गया है. इस मामले में Computer Emergency Response Team और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है.

इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने Bulli Deals को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन साइटों को ब्लॉक कर दिया. Sulli Deals के बाद Bulli Deals के आने को लेकर उन्हें 30 जुलाई और 6 सितंबर को सूचना एंव प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था, जिसका जवाब दो नवंबर को मिला.

क्या है मामला?

दरअसल इन दिनों Bulli Bai नाम के ऐप को लेकर घमासान मचा हुआ है. क्योंकि इस ऐप के ज़रिए मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है. ऐप के जरिए यहां पर महिलाओं की तस्वीर लगाकर, उनके खिलाफ नफरत और गंदी-गंदी बातें लिखी जाती हैं. साथ ही साथ ऑनलाइन नीलामी के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है. इस ऐप पर उन महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है, जो फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय है. Bulli Bai ठीक उसी तर्ज पर काम करता है जिस तर्ज पर कुछ दिन पहले Sulli Deal app आया था.

एक अज्ञात ग्रुप ने GitHub का उपयोग कर शनिवार यानी कि 1 जनवरी को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें को 'बुल्ली बाई' (Bulli Bai) नाम के ऐप पर अपलोड किया. 

मीडिया समेत कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली मुस्लिम महिलाओं ने बताया है कि इस घटिया प्लेटफॉर्म पर उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं एक महिला पत्रकार ने अपनी फोटो के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है. एक अन्य महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''हालांकि अब तक मेरी फोटो यहां देखने को नहीं मिली. लेकिन मेरा नाम भी Bulli Bai लिस्ट में शामिल है. यह बेहद शर्मनाक है कि हमें ये सब भुगतना पड़ रहा है. मैं इस सूची को साझा नहीं कर रही क्योंकि कई ऐसी महिलाएं हैं जो इसे सार्वजनिक नहीं करवाना चाहेंगी.''

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि किसी को ऑनलाइन "बेचना" साइबर अपराध के दायरे में आता है. मैं पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं.

Muslim WomenBulli BaiAshwini Vaishnaw

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?