मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंफाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वे पूर्वी इंफाल के वानखेई क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. जहां पर उन्होंने महिला कलाकारों के साथ पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
बता दें मणिपुर में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. यहां 2017 में मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटें जीती थी वहीं भाजपा महज 21 सीटों पर सिमट कर रह गई थी. लेकिन चुनाव में जीत के मामले में दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद अन्य दलों के साथ गठबंधन करके यहां सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Punjab Election 22: सीएम Channi की मौजूदगी में Sidhu ने पंजाब कांग्रेस का घोषणा पत्र किया जारी