UP: सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच चल रही तनातनी फिर साफ नजर आई. बुधवार को अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बीच हुई मुलाकात पर भड़के. उन्होंने कहा कि जो BJP के साथ...वो हमारे साथ नहीं हो सकता है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो भाजपा से मिलेगा, वह सपा (Samajwadi Party) में नहीं दिखेगा.
दरअसल शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. कई मौकों पर वह योगी खेमे में जाने के संकेत दे चुके हैं. ऐसे में उनके भाजपा में जाने की खबरें भी चल रही हैं. हालांकि, अभी तक शिवपाल सिंह यादव ने खुद के BJP में जाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Shivpal Yadav ने भंग की पार्टी के सभी प्रकोष्ठ, BJP में शामिल होने की लग रही हैं अटकलें
आगरा के एक कार्यक्रम में समजावादी पार्टी के मुखिया ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं कर रही है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, मगर ये सरकार के मुद्दे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर की आड़ में ये मुद्दे दबाए जा रहे हैं. सरकार संविधान पालन नहीं कर रही है.