UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हमेशा आजम खान (Azam Khan) के साथ है. अखिलेश का ये बयान ऐसे वक्त आया जब आजम की सपा और अखिलेश से नाराजगी जारी है. दरअसल, सोमवार को विधायक पद की शपथ लेने के बाद आजम खान सदन की कार्यवाही में शामिल हुए बगैर रामपुर (Rampur) लौट गए थे. इससे पहले भी आजम खान ने सपा विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश से ओपी राजभर (Rajbhar) को लेकर भी सवाल पूछा गया लेकिन वो बिना जवाब दिए ही हंसकर लौट गए.
आजम की सपा के बागी शिवपाल (Shivpal Yadav) के साथ बढ़ती नजदीकी और अखिलेश से नाराजगी के बीच अब ख़बर है कि पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) एक्टिव हो गए हैं. माना जा रहा है कि मुलायम जल्द अखिलेश संग रामपुर जाकर आजम से मुलाकात कर सकते हैं. अगर मुलायम, आजम को मनाने में सफल रहते हैं तो जाहिर तौर पर नए मोर्चे का ख्वाब देख रहे शिवपाल यादव की चुनौतियां बढ़ेंगी.
यह भी पढ़ें: Azam Khan News: पहले अखिलेश से किनारा फिर सदन की कार्यवाही से भी ! क्या करेंगे आजम?
रूठे आजम खान को मनाने के लिए सपा पुरजोर कोशिशों में जुटी है. इसी कड़ी में शनिवार को अखिलेश ने बड़ेही विधायक अताउर्रहमान को आजम के घर भेजा था. सियासी लिहाज से देखें तो सपा की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हैं क्योंकि आजम खान और शिवपाल यादव प्रदेश में मुस्लिम-यादव समीकरण को साधने वाले बड़े नेता हैं. इससे पहले शिवपाल यादव ना सिर्फ जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे बल्कि उनकी रिहाई के मौके पर भी स्वागत के लिए पहुंचे थे. खुद आजम भी कह चुके हैं कि उन पर सबसे ज्यादा जुल्म अपनों ने किए. माना जा रहा है कि आजम का इशारा अखिलेश की तरफ था.