एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बन (SP president) गए हैं. गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के रामाबाई मैदान में हुए एसपी (SP) अधिवेशन में अखिलेश को अध्यक्ष चुना गया. जिसके बाद अखिलेश यादव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हम मिलकर लड़ेंगे और एसपी को राष्ट्रीय पार्टी (National Party) बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: PFI BAN: 5 साल के बैन के फैसले के बाद अब PFI का Twitter अकाउंट भी सस्पेंड, ट्विटर इंडिया ने की कार्रवाई
इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. पार्टी नेताओं और कार्यकताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश बोले कि मौजूदा सरकार को लोगों ने नहीं बनाया. यहां तो एसपी की सरकार बन गई थी, जिसे इनलोगों ने छीनी है. पूरी की पूरी मशीनरी लगाकर आपकी सरकार छीनी गई क्योंकि इन्हें अच्छी तरह पता था कि यूपी में सरकार का जाना मतलब, दिल्ली में भी सत्ता से हाथ धोना है.
बता दें कि साल 2014 में अखिलेश यादव को पहली बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था और उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की जगह ली थी. इसके बाद अक्टूबर 2017 में आगरा में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को दोबारा सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था, और अब तीसरी बार भी उन्हें पाटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.