सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजम खान (Azam khan) को लेकर बड़ा दिया है. अखिलेश ने आजम खान के जमानत से जुड़े सवाल प कहा, "समाजवादी पार्टी जो कानूनी तौर पर मदद कर सकती है, वो करेगी. लेकिन उनके साथ जो अन्याय हुआ है, वो बीजेपी ने किया है. बीजेपी जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को लेकर गई, जिससे उनके ऊपर अन्याय और झूठे मुकदमे दर्ज हों."
वहीं जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि आपकी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा की आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात नहीं हो पाई तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे मालूम नहीं कौन मिलने गया था.
रश्मि यादव आत्महत्या का पूरा मामला क्या है?
दरअसल, अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ के गोसाईगंज पहुंचे और वहां मृतक रश्मि यादव (Rashmi yadav) के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि अमेठी के मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने शुक्रवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
मौके पर अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों का कहना है कि रश्मि आत्महत्या नहीं कर सकती पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की रही है.
रश्मि यादव के परिजनों से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खान से जुड़े सवालों का जवाब दिया. बता दें कि सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से रविवार को मिलने पहुंचे पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया कि जेल प्रशासन ने उन्हें आजम खान से मिलने की अनुमति नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें: Earthquake in Ladakh: एक महीने में तीसरी बार भूकंप से दहला लद्दाख, सहम गए लोग