उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को विधानसभा (Assembly) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. योगी ने कहा की पहले की सरकारों में भाई भतीजावाद होता था लेकिन 2017 के बाद हर भर्ती में पारदर्शिता बरती गई. योगी ने इस मौके पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि "नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर सितारों की बात करते हैं. वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं." गन्ना किसानों (farmers) के लिए किए गए काम को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में कोई चीनी मिल बंद नहीं हई, और ना ही बेची गई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 119 चीनी मिलें चलाईं.
ये भी पढ़ें: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा, आय से अधिक मामले में 50 लाख का जुर्माना
सीएम योगी ने 2022 विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में कौन काम कर रहा है. जो चीनी मिलें चला रहे हैं, गन्ना मूल्य भुगतान करा रहा हैं वह हितैषी है या जो चीनी मिलों को बेचकर गन्ना किसानों को सड़कों पर बेरोजगार करने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब पहले फेज का चुनाव हुआ, तो लोग नाराजेबाजी करते थे कि पहले फेज में देख लेंगे, किसान आंदोलन है. 58 सीटों पर चुनाव हुए थे, 46 सीटों पर भाजपा जीती थी. योगी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम यहां पहुंचे हैं. जनता को पता है कि कौन क्या कर रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हमारा मिशन सत्ता पाना नहीं , बल्कि देश बनना है.