उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले राउंड की वोटिंग (UP Election) से ठीक पहले भाजपा (BJP) ने जाट समुदाय (JAT) को साधने के लिए अपनी फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है. बुधवार को होम मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम यूपी के 253 जाट नेताओें से मुलाकात करने का फैसला लिया है.
यह बैठक गणतंत्र दिवस परेड के बाद दोपहर में एक जाट नेता के घर पर होगी. इस दौरान अमित शाह, जाट समुदाय के नेताओं को मनाने की कोशिश करेंगे.
पश्चिमी यूपी के कई सीटों पर जाट समुदाय का काफी प्रभाव है. यह वही समुदाय है जिसने केंद्र सरकार की कृषि कानून का भी काफी विरोध किया था. ऐसे में बीजेपी, इस समुदाय को मिलाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है.
और पढ़ें- UP Election: पब्लिक है यह सब जानती है...! चुनाव से पहले ध्रुवीकरण करने वाले बयान जारी
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह जिन नेताओं से मुलाकात करेंगे, 2017 में भी ज्यादातर इन्हीं नेताओं से मुलाकात हुई थी. इनमें से कई लोग बीजेपी से जुड़े रहे हैं.