उत्तर प्रदेश में आज से विधानसभा सत्र (assembly session) शुरू हो गया है. विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) का अभिभाषण (speech) शुरू होते ही एसपी विधायकों (SP MLAs) ने विरोध करना शुरू कर दिया और राज्यपाल गो बैक (Governor Go Back) के नारे लगाए. ये विधायक अपने हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा में पहुंचे थे. इस दौरान ये विधायक जमीन पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. हालांकि राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया. इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.
Jammu-Kashmir: कश्मीर के भीतरी इलाकों से हटेगी सेना, सरकार कर रही है विचार ?
बता दें कि सत्र की शुरुआत होने से पहले विधानसभा के बाहर CM योगी ने विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा और कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की मांग को सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाए.