UP Budget: बुधवार को यूपी की योगी सरकार (Yogi Goverment) ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget) पेश किया. राज्य को मिला 6.90 लाख करोड़ रुपये का ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल ने बताया कब कटवाएंगे दाढ़ी...शादी, दादी-नानी और लोकतंत्र पर भी की खुलकर बात
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने जैसे ही बजट भाषण पढ़ना शुरू किया पूरे सदन में जय श्रीराम के नारे लगने लगे. सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए तमाम बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि 2023-24 में बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के लिए 550 करोड़ रुपए, छात्रों को टैबलेट- स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़, पुलिस विभाग में आवासीय सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए और वाराणसी-गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ आवंटित गए हैं.