Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसपी नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी राज्य में कानून-व्यवस्था, महंगाई और कानपुर देहात अग्निकांड के मुद्दे पर हंगामा कर रही है.
मार्शल और सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक
हालांकि हंगामे को शांत करने के लिए मार्शल ने विधायकों को गोद में उठाकर विधानभवन से बाहर करने की कोशिश की तो विधायक वहां धरने पर बैठ गए. इस दौरान विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे एसपी नेताओं की मार्शल और सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक की भी खबर है.