यूपी की 18वीं विधानसभा का बजट सत्र (UP Budget Session) सोमवार से शुरू हो गया है. बजट सत्र के पहले ही दिन सपा ने महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भर्ती परीक्षाओं में धांधली और भ्रष्टचार जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया.
सपा विधायकों के हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने अपना अभीभाषण शुरू किया. एक घंटे 10 मिनट तक राज्यपाल का अभिभाषण चला. इस दौरान सपा विधायक 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगाते रहे. सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए गए. हंगामे की मंशा के साथ आए विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा किया. ये सब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में उनके सामने हो रहा था. इससे पहले अखिलेश सत्ताधारी नेताओं से बड़ी सादगी के साथ मिले. अखिलेश ने स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) से उनका हाल -चाल जाना.
सदन में पूर्व सदस्यों के हुए देहांत पर श्रद्धांजलि देकर विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
26 मई को होगा बजट पेश
बता दें योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट सत्र है. 6 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार 26 मई को अपना बजट पेश करेगी. यह बजट करीब 6.5 लाख करोड़ का होगा.