समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के बीच सदन में मंगलवार को जोरदार बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा," जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार के रहते हुए इतनी घटनाएं हो रही हैं. कैसी-कैसी घटनाएं हो रही हैं."
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
सबसे पहले अखिलेश ने अपनी बात रखते हुए कहा कि महिला अपराधों में यूपी सबसे आगे है. लेकिन ये आंकड़े सरकार नहीं मानती है. तो सरकार ये बताए कि सरकार के पास जो सिस्टम है, जिसको डॉयल 112 कर दिया गया है. उसके आंकड़ें क्या कहते हैं. वहीं 109 जो बना था सुरक्षा के लिए उसके आंकड़ें क्या कहते हैं. सरकार इन घटनाओं को लेकर संजीदा नहीं है.
इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का भी जिक्र किया. सपा प्रमुख ने कहा कि अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. मगर सरकार अपना प्रचार करने में ही व्यस्त है. इस बहस के दौरान अखिलेश यादव ने कानून के मोर्चे पर जमकर घेराव किया .
सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या जवाब दिया?
इसका जवाब देने के लिए सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद खड़े हुए. उन्होंने कहा कि अपराध किसी भी प्रकार का हो, वह अक्षम्य है. खास तौर पर महिला संबंधित अपराध पर सरकार पूरी गंभीरता के साथ अपराधियों के खिलाफ पूरी कठोरता पुर्वक कार्रवाई कर रही है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
योगी ने इसी बहाने मुलायम सिंह यादव के दिए एक बयान को लेकर कटाक्ष किया और कहा ये बीजेपी की सरकार है, यहां अपराधियों के बारे में ये नहीं कहा जा सकता कि लड़के हैं गलती कर देते हैं. अगर अपराधी है कोई भी है तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत ही कार्रवाई होती है.
योगी ने कहा कि सपा तो हर अपराधी का समर्थन करते हैं, जो प्रदेश में अराजकता के प्रयाय थे. पिछले पांच सालों में प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर रही है. प्रत्यक्ष को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है. पिछले पांच सालों पर जीरो टॉलरेंस के तहत ही कार्रवाई हुई है. सबको सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: Namaz banned in Qutub Minar: कुतुब मीनार में नमाज पर ASI की रोक, हिंदू पक्ष को भी फटकार