UP Budget: यूपी सरकार ने साल 2023-24 के लिए राज्य में अब तक का सबसे बड़ा कुल 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस बजट के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूरी टीम को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: UP Budget: 6.90 लाख करोड़ का अब तक सबसे बड़ा बजट पेश, छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़
सीएम ने इस बजट को अमृतकाल का पहला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर यूपी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा. यह बजट यूपी की अर्थव्यवस्था को अगले 5 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नींव का काम करेगा.