उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव (UP By-Election) होना है, जिसके लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों में सीधी टक्कर है. दोनों दल के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में रामपुर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Deputy CM Keshav Prasad) मौर्य पर तंज कसा
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' में पहुंचीं स्वरा भास्कर,नरोत्तम मिश्रा बोले- 'टुकड़े-टुकड़े गैंग'
100 विधायक लाओ और मुख्यमंत्री बन जाओ-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से खुला ऑफर है. वो 100 विधायक लाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाकर खुद सीएम बन जाएं. बता दें कि यूपी की दो विधानसभा सीट रामपुर और खतौली के साथ ही मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है. जिसका रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा.
यहां भी क्लिक करें: Rat Postmortem: बदायूं में चूहे की मौत मामले में नया ट्विस्ट, मर्डर नहीं दम घुटने से हुई थी मौत