UP Byelection Result: यूपी के रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा उपचुनाव (By Election) में मिली जीत से बीजेपी (BJP) उत्साहित है. इस के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 80 सीटें जीतेगी. रविवार को सीएम योगी ने विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार को डबल जीत मिली है. जो कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक संदेश है. उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत, फिर विधान परिषद चुनाव और अब उपचुनाव में जीत डबल इंजन की सरकार के सुशासन पर जनता की मुहर है.
सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव परिणाम बताता है कि जनता परिवारवादी नेता और सांप्रदायिक दलों को स्वीकार करने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ है, सीएम योगी ने आगे कहा कि "पीएम मोदी की नेतृत्व में सकारात्मकत, गरीब कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाद के जो कार्य किए गए हैं, ये जनता ने उसका जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में सपा की हार के बाद आजम ने लगाए गंभीर आरोप, SP की हार पर क्या बोले अखिलेश?
बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भोजपुरी फिल्मों के कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और रामपुर सीट पर घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है.