समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता के गढ़ रामपुर (Rampur) में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) ने उपचुनाव में 42 हजार वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के असीम राजा को हराया है. विधायक बनने के बाद आजम खान लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब यहां लोकसभा उपचुनाव हुआ.
धर्मेंद्र यादव 10 हजार वोटों से आगे
दो साल से ज्यादा वक्त तक जेल में रहकर बाहर आए आजम खान ने अपने समर्थक असीम रजा को इस सीट से उतारा था. उधर, अखिलेश यादव की सीट आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में खबर लिखे जाने तक सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव करीब 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
आजम समर्थक असीम को सफलता नहीं मिल सकी
रामपुर में रविवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई थी. सुबह से गिनती के बाद लगातार असीम आगे चल रहे थे. माना जा रहा था कि असीम उपचुनाव में आजम की उम्मीदों पर खरा उतरने जा रहे हैं. मगर, आखिरी समय आजम समर्थक असीम को सफलता नहीं मिल सकी. घनश्याम सिंह लोधी एमएलसी रहे हैं. लोधी भी कभी आजम खान के करीबी थे. उन्होंने 2022 में ही बीजेपी जॉइन की थी. घनश्याम सिंह लोधी को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है.