यूपी की आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीट पर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. ट्वीट कर ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो क़ाबिलियत है और ना क़ुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना क़ीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाये अपनी खुद की आज़ाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें.
ये भी देखें । Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव लडे़ंगे लालू यादव...और किन लोगों ने भरा नामांकन, जानें यहां
ओवैसी यहीं नहीं रुके बल्कि अखिलेश (Akhilesh Yadav) को अहंकारी तक बता दिया. बकौल ओवैसी, जिस सीट से अखिलेश के पिता सांसद बने, वो खुद उस सीट से सांसद चुने गए लेकिन उन्होंने खुद के चुनाव ना लड़ने की बात को वहां की जनता को बताना तक जरूरी नहीं समझा. ओवैसी बोले कि अखिलेश के इतने अहंकार की वजह से ही सपा की हार हुई. वो अब बीजेपी की जीत के लिए किसे जिम्मेदार बताएंगे, किसे B और C टीम बताएंगे.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुईं रामपुर और आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली. जहां आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जीत दर्ज की तो रामपुर में बीजेपी के धनश्याम लोधी ने जीत का परचम लहराया.