Mainpuri BY Election: मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri) पर उपचुनावों का ऐलान किया जा चुका है. 5 दिसंबर को यहां वोटिंग होनी है और अब एक महीने का वक्त भी नहीं रह गया है. खबर है कि बीजेपी यहां शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) के करीबी को टिकट दे सकती है. सपा छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए पूर्व सांसद रघुराज शाक्य प्रमुख दावेदार हैं. मैनपुरी में भाजपा शाक्य या ठाकुर समाज के प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है. यहां शाक्य वोटरों की बड़ी संख्या होने के नाते इस समाज के नेताओं की दावेदारी ज्यादा मजबूत है.
हालांकि सभी राजनीतिक दल अब उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की तलाश में जुटे हुए हैं. माना यही जा रहा है कि इस सीट पर असल मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ही है. इसलिए सभी की निगाहें इन्हीं दोनों पार्टियों की ओर हैं. एक तरफ सैफई में अखिलेश यादव का वार्ताओं का दौर चल रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी भी इस बार मैनपुरी से यादव परिवार का तिलिस्म तोड़ने की जुगत भिड़ा रही है. जिसकी कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है.
रघुराज शाक्य इटावा जिले के निवासी है. शाक्य को शिवपाल सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था. वो प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. शाक्य 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. उन्होंने 2012 में सपा के टिकट पर इटावा सदर सीट से विधानसभा का चुनाव भी जीता था. इस बार भी वो इटावा सदर सीट से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे. प्रसपा-सपा का गठबंधन होने के बाद उन्होंने टिकट की दावेदारी भी की थी, लेकिन सपा ने वहां से सर्वेश शाक्य को मैदान में उतार दिया. वो पूर्व सांसद रामसिंह शाक्य के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Elections: हिमाचल में विपक्ष पर बरसे पीएम, कहा- अस्थिरता और भ्रष्टाचार की गारंटी है कांग्रेस