चुनाव आयोग (election Commission) ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले (Rampur District) की स्वार विधानसभा और मिर्जापुर (Mirzapur) की छानबे सीट पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दोनों सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और नतीजे 13 मई को आएंगे. इसके अलावा पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha Seat) और ओडिशा के झारसूगोड़ा सीट पर भी 10 मई को ही वोट डाले जाएंगे.
सवा साल में रामपुर में चौथा चुनाव
अहम ये है कि रामपुर में सवा साल में ये चौथा चुनाव है. यहां की सीट आजम खान (Aajam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की विधायकी रद्द होने के बाद खाली हुई है. सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में अब्दुल्ला को दो साल की सजा हुई है. वे एक मात्र राजनेता हैं जिसकी विधायकी तीन साल में दो बार निरस्त हुई है.