ज्ञानवापी से शुरू हुई मंदिर-मस्जिद (Mandir-Mosque) की जंग ताज महल (Taj Mahal) से लेकर कुतुब मीनार (Qutub Minar) तक पहुंची. दोनों पक्ष अपना-अपना दावा मजबूत कर रहे हैं. मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच शनिवार को यूपी के देवबंद (Deoband) में जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक हुई. बैठक में मौलाना मदनी (Maulana Madani) ने कहा कि अखंड भारत की बात तो करते हैं लेकिन देश के मुसलमान को पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है. मदनी के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने पलटवार किया. पाठक ने कहा कि BJP सभी नागरिकों को साथ लेकर चलती है. मौलाना मदनी का बयान गलत है. सरकार सभी के लिए काम कर रही है. आज तक से बातचीत में UP के डिप्टी सीएम ने कहा कि BJP सभी नागरिकों को साथ लेकर चलती है, और इस तरह के बयान सही नहीं है. इस तरह की बातें भारत के संदर्भ में कहना सही नहीं है.
बता दें इससे पहले देवबंद में चल रहे मुस्लिमों के सम्मेलन में जमीयत उलमा-ए-हिंद (Jamiat Ulama-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी भावुक हो गए थे. मदनी ने भावुक स्वर में कहा कि हम जुल्म बर्दाश्त कर लेंगे, दुखों को सह लेंगे, लेकिन अपने मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे.' मदनी ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा था. अब बीजेपी नेता कह रहे हैं कि बीजेपी का नारा है सबका साथ, सबका विकास और इसी नारे के साथ सबको साथ लेकर चल रहे हैं.