समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने यूपी चुनाव से पहले पिछड़ी जातियों को लामबंद करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही तीन महीने में जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर जिसकी जितनी संख्या होगी उसकी उसी हिसाब से भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा.
अखिलेश ने ये बातें तब कीं, जब योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet) से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने सपा की सदस्यता ली. इस अवसर पर उनके कई साथियों ने भी सपा की सदस्यता ली.
ये भी पढ़ें:UP Elections 2022: लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार के भाई को कांग्रेस का टिकट