यूपी चुनाव में BJP ने फिर से राम मंदिर मुद्दे का जिक्र किया है...मथुरा के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि मोदी जी की सरकार नहीं होती तो क्या राम मंदिर बन जाता? हमें कहा जाता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. अखिलेश जी को मैं कहना चाहता हूं कि मंदिर का भूमि पूजन हो गया है.
चुनाव प्रचार पर लगे पाबंदियों की वजह से अमित शाह इन दिनों डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और छोटे-छोटे समूहों में वोटरों से संवाद कर रहे हैं. मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने वोटर्स से संवाद किया और ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं ब्रज क्षेत्र की जनता को कहने आया हूं कि पिछले साढ़े सात साल में जो परिवर्तन हुआ है उसका श्रेय उत्तर प्रदेश की जनता को जाता है.उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश को हम सब जानते हैं. पांच साल पहले सपा की सरकार में बाहुबली परेशान करते थे. बहन बेटियों का अपमान होता था.
ये भी पढ़ें: Hamid Ansari का विवादित बयान, अमेरिकी कार्यक्रम में बोले- भारत में बढ़ रही असहिष्णुता