उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से ठीक पहले जाट समुदाय (Jat community) को रिझाने की कोशिश तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को जाट नेताओं (Jat Leaders) के साथ बैठक की. इतना ही नहीं खाट, हुक्का और गुड़ की मिठास के साथ हुई इस बैठक में शाह ने जाट समुदाय से एक बार फिर से बीजेपी की झोली भरने की अपील की. वहीं बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रवेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी (SP) गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को अपने साथ आने का ऑफर दिया है.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी गलत रास्ते पर चले गए हैं. बीजेपी में आना चाहें तो आ जाएं, उनके लिए दरवाजे अब भी खुले हैं.
वहीं, जयंत चौधरी ने बीजेपी के ऑफर को ठुकराते हुए कहा है कि उनकी बजाय बीजेपी को उन 700 किसान परिवारों का न्योता देना चाहिए, जिनके घर उजड़ गए.
और पढ़ें- UP Election 2022: बस गोली मत मारना, बाकी हम देख लेंगे... BJP विधायक का बयान वायरल
जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए.'
चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...
जाहिर है जयंत का इशारा उन किसान परिवारों की ओर है जिनके परिजन किसान आंदोलन के दौरान मारे गए. जयंत चौधरी की अगुवाई वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक दल, इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.