उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए आज छठे चरण का मतदान हुआ. छठे चरण के मतदान के बीच बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह (Ketakee Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में केतकी सिंह किसी को जूते मारने की धमकी दे रही हैं. उन्होंने कहा, " जान रहा है कि नहीं मेरो को, इतना टूकड़ा करूंगी, 10 जूते मारूंगी, एक गिनूंगी...क्या सोचा है कोई है नहीं आगे पीछे, तुम लोगों की यहीं गाड़ दूंगी कब्र."
वहीं इस वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करें."
ये भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जब गुस्साए छात्र ने केन्द्रीय मंत्री रेड्डी से कहा- मुझे आपके फूल नहीं चाहिए