AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को उन पर हुए हमले के बाद Z कैटेगरी की सुरक्षा मिल गई है. गुरुवार को यूपी के हापुड़ में उन पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा करते हुए उन्हें CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. ओवैसी पर हमले के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि वे ओवैसी के एंटी हिंदू बयानों से नाराज थे.
मामले का एक आरोपी सचिन नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है और पहले भी एक 307 का मुकदमा है. दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है और दसवीं पास है. उसका अब तक कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं मिला है.बता दें कि गुरुवार को जब ओवैसी यूपी में चुनाव प्रचार करके दिल्ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई थी.
इसकी जानकारी खुद हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने दी थी. उन्होंने दावा किया था कि 3-4 लोगों ने गाड़ी पर फायरिंग की और वे लोग हथियार छोड़कर भाग गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.