Sunil Shastri Joins Congress: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) के बेटे सुनील शास्त्री (Sunil Shastri) ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सुनील शास्त्री मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
सुनील शास्त्री के कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर क्या मौका हो सकता था कि कांग्रेस के सिपाही व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बेटे श्री सुनील शास्त्री जी ने सप्रेम भेंट कर तमाम विषयों पर चर्चा की. देश के लिए मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे."
बता दें कि इससे पहले भी जब केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार बनी थी, उस समय सुनील कांग्रेस से त्याग पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी में आ गये थे. बाद में जब अटल जी की सरकार चुनाव हार गई और अटल जी का राजनीति में हस्तक्षेप कम हो गया तो सुनील शास्त्री ने भाजपा में उपेक्षित अनुभव करते हुए लालकृष्ण आडवाणी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और काँग्रेस में चले गये. उसके बाद फिर से जब नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमन्त्री पद का प्रत्याशी घोषित किया तो सुनील शास्त्री फिर से भाजपा में वापस आ गये.
ये भी पढ़ें | राहुल का PM Modi पर निशाना, कहा- हमारे समय चीन ने जमीन कब्जाई होती मनमोहन सिंह इस्तीफा दे देते