UP Election 2022: आखिरकार BJP ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खेमे में बड़ी सेंधमारी कर ली. अखिलेश के छोटे भाई की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बुधवार को BJP में शामिल हो गईं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपर्णा ने भाजपा का दामन थामा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम उनके लिए सर्वोपरी है. इसके साथ ही उन्होंने गुंडागर्दी का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा. अपर्णा ने कहा कि सपा के शासन में गुंडागर्दी को इतना तवज्जो दिया जाता है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी. शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे.
अपर्णा से पहले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने परिवार में ही सफल नहीं हैं. भाजपा की पहली ही लिस्ट में हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ और मेरा नाम आया है. लेकिन उनकी हिम्मत चुनाव लड़ने की नहीं हो रही है.