यूपी के शेखूपुर विधानसभा सीट (UP Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) फराह नईम ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी सदस्यता छोड़ने की भी बात कही है. कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में अब महिलाओं का शोषण हो रहा है. यहां का संगठन अब महिलाओं के लिए ठीक नहीं है.
फराह नईम का आरोप है कि पार्टी जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए और वह एक चरित्रहीन महिला हैं. फराह नईम ने कहा, जिला इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जिलाध्यक्ष से ही सुरक्षा को लेकर डर है. ऐसे में वे चुनाव कैसे लड़ सकती हैं.
और पढ़ें- UP Elections 2022: BJP में शामिल होने से मुलायम खुश या नाराज? अपर्णा ने खोले कई राज
शेखूपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम ने त्यागपत्र दे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है और जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है.