यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी गाहे-बगाहे राम मंदिर का जिक्र करती रहती है...उसे बनवाने का क्रेडिट भी लेती रही है पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास इससे पूरी तरह सहमत नहीं दिखते. editorji से exclusive बातचीत में उन्होंने कहा दिसंबर 2023 तक राम मंदिर निर्माण पूरा हो ये संभव नहीं. महंत सत्येन्द्र ने ये भी कहा कि राम मंदिर निर्माण को बीजेपी ने अपने फायदे के लिए भुनाया है.
ये भी पढ़ें: UP assembly election 2022: ममता का नया नारा, सपा की जीत और बीजेपी को खदेड़ा