यूपी चुनाव (UP elections 2022) से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह (RPN Singh) मंगलवार को कांग्रेस को छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ कुशीनगर की पडरौना सीट से मैदान में उतार सकती है. हालांकि इसको लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि वह केंद्र की राजनीति करेंगे.
वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता उन्हें पडरौना से हरा देगा. हालांकि, अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट तय नहीं हुई है. लेकिन उनके पडरौना से चुनाव लड़ने की संभावना बहुत ज्यादा है. वहीं मौर्य ने कहा कि उनके पडरौना से लड़ने का आखिरी फैसला अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लेंगे.
और पढ़ें- कांग्रेस छोड़ बीजेपी क्यों ज्वॉइन की? नेता आरपीएन सिंह ने खुद किया खुलासा
एक नजर डालते हैं और जानते हैं कौन हैं आरपीएन सिंह?
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद रहे हैं
- करीब 4 दशक से राजनीति में सक्रिय हैं
- 3 बार विधायक और 1 बार सांसद रहे
- यूपीए 2 में गृह राज्यमंत्री रहे
- यूपी के कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं
- झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी
- यूपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं
- पूर्व सांसद सीपीएन सिंह के बेटे हैं
- 2009 में कुशीनगर से सांसद बने
- 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे