UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi) माफिया राज को खत्म करने के लिए ही मठ छोड़कर राजनीति (Yogi In Politics) में आए थे. ये बात खुद सीएम योगी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कही हैं. उन्होंने आगे कहा कि, माफिया कोरोना वायरस से भी बुरा होता है. जब उनसे पूछा गया कि, आप पर कुछ चुनिंदा लोगों को ही टारगेट करने के आरोपों लगते हैं, तो योगी ने कहा कि माफिया सिर्फ माफिया होता है, उसकी कोई जाति या फिर धर्म नहीं होती.
योगी ने 1994-95 के दौर का जिक्र करते हुए भी विस्तार से बातें कहीं...CM के मुताबिक मैं उस वक्त काफी जवान था. मठ का उत्तराधिकार भी नया ही मिला था. उस दौर में कई केस ऐसे सामने आए जब कारोबारियों और दूसरे लोगों के घरों पर कब्जा किया गया. एक ही परिवार की दो हवेलियां ही माफियाओं के हवाले की जा रही थीं, जिसके डर से परिवार ने बिल्डिंग को ही गिरवा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक घटना में पब्लिक ने मेरे पहुंचने पर मकान कब्जा करने वाले गुंडों को पीटा था. ऐसी घटनाओं के चलते ही मैंने राजनीति में जाने और माफिया राज को खत्म करने का फैसला लिया.