यूपी में सातवें चरण की वोटिंग से पहले CM योगी ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के 'ट्रांसफर से पहले अफसरों का हिसाब' करने वाले बयान पर पलटवार किया है. योगी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- 'जैसा गुरु वैसा चेला, जैसा बाप वैसा बेटा'...लेकिन जनता उन्हें इस लायक नहीं रखेगी कि वे हिसाब-किताब करने लायक बनेंगे.
इसी दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की संवेदना इन पेशेवर अपराधियों, माफियाओं और आतंकियों के प्रति है. सीएम ने कहा कि इसीलिए मेरी आपसे अपील है कि सावधान रहिए, इन धमकीबाजों और आतंकियों के मंसूबों को सफल न होने दें. यदि आप चूके तो पांच वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बीते दिनों एक चुनावी रैली में कहा था कि अखिलेश की यादव की सरकार बनने के बाद अधिकारियों का 6 महीने तक तबादला नहीं होगा और उनसे हिसाब-किताब निपटाया जाएगा.